Jamshedpur : 26 दिसंबर को हर साल वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की पीएम मोदी द्वारा घोषणा के बाद सिख समाज में हर्ष का माहौल है। पीएम ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर ट्वीट कर बताया था कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के उन चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इधर, पीएम द्वारा की गई इस पहल के लिए सिख समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर आभार जताया है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को भी धन्यवाद दिया है। सिख समुदाय के लोगों ने बताया कि बहुत पूर्व से मांग हो रही थी कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों शहीद पुत्रों के नाम से कार्यक्रम का आगाज हो। वहीं दूसरी ओर उनकी मांग है कि इसे वीर बाल दिवस की जगह वीर साहिबजादे दिवस किया जाए। संशोधन की मांग इस लिए की जा रही है क्योंकि इन चार छोटे-छोटे बच्चों में बाबा अजीत सिंह, बाबा साहिब जुझार, बाबा साहिब जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने कई नेक कार्य कर अपनी बहादुरी दिखाई थी। इसे देखते हुए संशोधन की मांग की जा रही है।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, उद्यमी हरजीत सिंह बिट्टू, जसवीर सिंह सोनी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, पोस्टकार्ड अभियान के संयोजक कुलवंत सिंह बंटी, गुरुचरण सिंह बिल्ला,सतबीर सिंह सोमू, अमरजीत सिंह राजा, शिंदे सिंह, चंचल भाटिया, इंदर सिंह इंदर, मनजीत सिंह गिल, कुलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह पिंटू, अमरदीप सिंह भाटिया आदि उपस्थित थे।