जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आगामी 17 फरवरी को सीकेपी व लोटापहाड़ के बीच आठ घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्ल़ॉक लिया जाएगा. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक ब्लॉक प्रभावी रहेगा. इस अवधि में अप एवं डाउन लाइन के किमी संख्या 320/27 के पास एनएचएस लाउंचिंग का कार्य किया जाएगा. इसे लेकर उस रूट की तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है. वहीं, आधा दर्जन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व कंट्रोल करके चलाया जाएगा. इस बाबत सोमवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोटेशन मैनेजर आशीष भाटिया द्वारा जारी नोटिफिकेश टाटानगर समेत संबंधित स्टेशनों को जारी किया गया है. रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के खेद व्यक्त किया है.
ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
08014/08013 सीकेपी-टाटा-सीकेपी पैसेंजर स्पेशल
08107/08108 राउरकेला-सीकेपी-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल
18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस
इस्पात को किया गया शार्ट टर्मिनेट
22861 हावड़ा कांटाबाज एक्सप्रेस सीकेपी तक आएगी और यहीं से 22862 स्पेशल ट्रेन बनकर हावड़ा के लिए खुलेगी.
22862 कांटाबाज हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला तक आएगी और यहीं से 22861 स्पेशल ट्रेन बनकर कांटाबाज के लिए खुलेगी.
दो ट्रेनें रहेंगी रीशिड्यूल
13287 दुर्ग राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 1.30 घंटे रीशिड्यूल होगी.
08164 राउरकेला सीकेपी सारंडा मेमू एक घंटे रीशिड्यूल होगी.
सेक्शन में ये ट्रेनें होंगी कंट्रोल
12261 सीएसटीएम हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और 18478 वाईएनआरके पुरी उत्कल एक्सप्रेस 16 फरवरी को सेक्शन में कंट्रोल की जाएगी.