जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त के निर्देशानुसार सोनारी एवं कदमा क्षेत्र में राजस्व, पेंशन, आपदा इत्यादि से संबंधित शिविर का आयोजन 21 एवं 24 जनवरी को किया जा रहा है। अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यह दो दिवसीय कैम्प सुबह 10:30 बजे से संध्या 04:30 तक आयोजित की जाएगी। 21 जनवरी को रामजनम नगर, सामुदायिक भवन, कदमा तथा 24 जनवरी का शिविर सोनारी कम्यूनिटी हॉल, सोनारी में आयोजित किया जाएगा। शिविर के सफल आयोजन एवं आवेदन प्राप्त करने हेतु दोनों शिविरों में तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही उन्होने जनसाधारण से भी अपील करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में इस शिविर में आएं तथा राजस्व, पेंशन, आपदा मुआवजा इत्यादि से संबंधित कोई समस्या हो तो आवेदन देते हुए अपनी समस्याों का निराकरण करायें । सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर संबंधित आवेदन प्राप्त कर अंचल कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है ।