Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी में गुरुवार शाम चोरी के संदेह में निजी सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। जबकि भाग रहे दो युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। फिलहाल पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना में भालुबासा हरिजन बस्ती निवासी पिंटू मुखी के पैर में गोली लगी है। उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक कंपनी के भीतर गांजा पी रहा था। इसी बीच सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें देख लिया और खदेड़ने लगे। अचानक ही एक सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग कर दी। गोली पिंटू मुखी के दोनों पैर में लगी है। घायल पिंटू मुखी भालूबासा में बन रहे पुल में चौकीदारी का काम करता है। घायल ने बताया कि वह लोग कंपनी के पास बाहर में गांजा पी रहे थे तभी सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर दी। पिंटू मुखी ने आरोप लगाया कि उसके साथ मौजूद दोनों युवक चोरी करने के लिए कंपनी में घुसे थे जबकि वह बाहर में था, उसने चोरी नहीं की। कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने बाहर आकर उसे गोली मारी और घायल होने पर खिंच कर उसे भीतर ले गए।