जमशेदपुर : गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई. सबसे पहले अपने से बिछड़े हुए साथियों को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके उपरांत 2022-23 एवं 23 -24 में अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कुल 28 अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को बुके एवं गिफ्ट देकर विदाई की गई. इसके बाद यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई. अंत में अध्यक्ष ने कहा कि टिनप्लेट यूनियन अपने कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छे काम कर रही है एवं कर्मचारियों को भी यूनियन पर पूरा भरोसा है. टिनप्लेट यूनियन एक ऐतिहासिक यूनियन है एवं इसकी मर्यादा को हमेशा इसी तरीके से हमारे साथियों को बनाकर रखनी चाहिए. इस प्रकार दोपहर दो बजे यह बैठक समाप्त हुई. अंत में यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने धन्यवाद देकर इस कार्यकारिणी की बैठक को समाप्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुखिया व मुखिया संघ ने मुनमुन चक्रवर्ती पर एससी/एसटी का दो मामला दर्ज कराया
यूनियन की बैठक में इन मुद्दों पर दिया गया जोर
1. कंपनी की आर्थिक स्थिति अच्छी देखते हुए अच्छी बोनस करने को कहा गया.
2. कंपनी द्वारा जो स्कूल के बच्चों को बस की सुविधा मिलती थी. उसे फिर से चालू करने की बात कही गई.
3. एन एस ग्रेड के जो प्रमोशन रुके हुए हैं. उसे ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए जल्द शुरू करने की बात आई.
4.नई पेंशन स्कीम लागू करने के लिए मैनेजमेंट के द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था करवाने की बात आई.
5. नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ टाटा स्टील की स्कीम जैसी स्कीम चालू करने की बात आई.
6. गैरेज में नए स्थाई ड्राइवरों की वैकेंसी निकालने की बात आई.
7. यूनियन के लोगों को भी परफॉर्मेंस बोनस एवं गिफ्ट की राशि मिलनी चाहिए.
8. कंपनी कैंटीन एवं टिनप्लेट अस्पताल में और अधिक एवं आधुनिक सुविधाओं को जोड़ने की बात कही गई.
9. एन एस ग्रेड एवं ओल्ड ग्रेड के बोनस प्वाइंट रेट को एक करने की बात आई.
10. हॉस्पिटल में स्थाई स्टाफ नर्स की कमी.
11. नाइट शिफ्ट एलाउंस की बढ़ोतरी की बात की गई.
12.सिक लीव एनकैशमेंट अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के लिए होनी चाहिए.
13. सेवा निधि की राशि को और अधिक बढ़ाने
14.अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात की गई.
15.सीआरएम प्रोजेक्ट के लिए स्थाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द लेकर के उन्हें ट्रेनिंग की व्यवस्था करने की बात की गई.
16. जिन डिपार्टमेंट में मैनपावर की कमी है. उसमें जल्द से जल्द नौकरी की बहाली लेकर मैन पावर की कमी को पूरा करने की मांग हुई.
ये थे उपस्थित
इसमें मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, परविंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान, रमेश राव, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार, भूपेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, संग्राम किशोर दास, गुलाम नबी खान, संजीव प्रसाद, जयशंकर सिंह, काशीनाथ राय, रंजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, बलदेव सिंह, ईरावती लकड़ा, अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास, निरंजन महापात्रा, फतेहचंद मांझी, सुकेश कुमार मिश्रा, एम शेखर राव, गजराज सिंह, विनय कुमार साहू, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल, अनिल कुमार एवं सूर्य भूषण शर्मा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : … और अचानक सिर चकराने के बाद ट्रेन के नीचे आ गया जवान, देखिये (VIDEO)