जमशेदपुर
सूर्योपासना एवं लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के पावन एवं पुनीत अवसर पर मानगो सुवर्णरेखा नदी घाट पर शहर अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु शिविर लगाया. इस शिविर में अस्ताचलगामी अर्घ्य एवं उदीयमान अर्घ्य के दौरान श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री अगरबत्ती, कपूर, जलावन के लिए आम की लकड़ी, दतुअन, धुना, दिया, बाती, माचिस, गाय का शुद्ध दूध, चाय, बिस्किट पेकेट, हलुआ का वितरण किया गया. शिविर में फर्स्ट एड बॉक्स से चोटग्रस्त श्रद्धालुओं का इलाज किया गया. कई परिवारों के बिछड़े हुए बच्चों को परिवार से मिलाया. साथ ही खोए हुए मोबाइल एवं अन्य सामानों को सही व्यक्ति तक पहुंचाने की सहायता की. इस शिविर में संस्था के सभी सदस्यों ने रात्रि में घाट पर उपलब्ध श्रद्धालुओं एवं अन्य शिविरों के सदस्यों के रात्रि भोजन भी उपलब्ध कराया.
इस मौके पर अर्पण के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि छठ महापर्व शुद्धि और आस्था का मिशाल है. यह पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देता है. लोगों को समानता और सद्भाव का मार्ग दिखाता है. यह पर्व प्रकृति से प्रेम को दर्शाता है. सूर्य और जल की महत्ता का प्रतीक यह पर्व पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है. ऐसी मान्यता है कि सूर्योपासना का व्रत कर जो भी मन्नतें मांगी जाती हैं वे पूरी होती है और सारे कष्ट दूर होते हैं. ऐसे पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा हेतु अर्पण परिवार के सदस्यों को धन्यवाद एवं साधुवाद है.
इस सेवा शिविर को सफल बनाने हेतु संस्था के जुगून पांडे, महेश मिश्रा, बिभास मजूमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, दीपक सिंह, मनीष सिंह, विक्रम ठाकुर, कौशिक प्रसाद, पिंटू भिरभरिया, मनु ढोके, कंचन बाग, मनोज हलदर, रामा राव, दर्शन सिंह, अनूज मिश्रा, लकी जयसवाल एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा