Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास दीवाली-छठ को लेकर लगने वाली अस्थाई दुकानों को आरपीएफ ने हटवा दिया। दुकाने सजाये जानी की सुचना मिलने पर आरपीएफ की टीम गुरुवार को दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दुकानदारों को दुकाने हटाने को कहा। इसे लेकर दुकानदारों व आरपीएफ पदाधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस हुई। आरपीएफ का कहना था कि दुकान लगाने के लिए रेलवे से इजाजत नहीं ली गई है। दुकानदारों ने भी अपना पक्ष रखा लेकिन उनकी एक न चली। इधर, एक दर्जन से ज्यादा चौकी व फोल्डिंग खटिया को पार्सल एजेंट के मजदूरों की सहायता से आरपीएफ ने जब्त कर लिया। हालाँकि अस्थाई दुकान बनाने के लिए दुकानदारों ने एक दूसरे की चौकी में सिक्कड़ लगाकर ताले जड़ दिए थे, जिस कारण उन्हें उठाने में आरपीएफ को काफी परेशानी हुई। कार्रवाई के वक्त जाम की स्थिति बन गई थी, जिसके बाद ट्रैफिक जवान व पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वे भी मूक दर्शक बने रहे। इस कार्रवाई के दौरान आरपीएफ के दारोगा ललित कुमार, एएसआई बलबीर सिंह, अखिलेश सिंह व काफी संख्या में आरपीएसएफ जवान मौजूद थे।