Home » JAMSHEDPUR : यात्री ट्रेनों में किसके आदेश पर प्रवेश करते हैं अवैध हॉकर, देखिए VIDEO
JAMSHEDPUR : यात्री ट्रेनों में किसके आदेश पर प्रवेश करते हैं अवैध हॉकर, देखिए VIDEO
पूरे मामले में आरपीएफ कमांडेंट पी शंकर कुट्टी का कहना है कि इन हॉकरों को आरपीएफ की ओर से बार-बार पकड़कर जेल भी भेजने का काम किया जाता है, लेकिन वे सुधर नहीं रहे हैं. कुछ जगहों पर हॉकरों को रेलवे की ओर से लाइसेंस भी दिया गया है, लेकिन इस मंडल में ऐसी सुविधा नहीं दी गयी है.
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाले यात्री ट्रेनों में आखिर किसके आदेश पर अवैध हॉकर प्रवेश करते हैं. यह एक बार से इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका जिम्मा आरपीएफ को ही दिया गया है, लेकिन उनकी ओर से भी इन हॉकरों पर कार्रवाई नहीं की जाती है.
अवैध हॉकरों की बात करें तो ये टाटानगर रेलवे स्टेशन और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से ही सवार होते हैं. स्टेशन के ठीक थोड़ा पहले ही वे ट्रेन से उतर जाते हैं. इसकी जानकारी आरपीएफ को भी है, लेकिन उनकी ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है.