Jamshedpur : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आइएमए जमशेदपुर के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। जुबली पार्क से निकली इस रैैली में शहर के गणमान्य डॉक्टर व जिला प्रशासन की वरीय पदाधिकारी शामिल रहे। ने रविवार की सुबह रैली निकालकर सभी लोगों को डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया। रैली में शामिल डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि डायबिटीज से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को जुबली पार्क में मॉर्निंग वॉक एकजुट हुए और लोगों को डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी के संबंध में जागरूक किया गया। सभी को बताया गया कि इस बीमारी को कोई छुपाए नहीं। उन्होंने सभी लोगों से अपने परिवार व पड़ोस के लोगों को जागरूक करने की अपील की ताकि बीमारी का इलाज समय पर हो सके।
यह रहे मौजूद
मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, एसडीएम नंदकिशोर लाल, पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, सिविल सर्जन व सीनियर डॉक्टर्स, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं सहित आइएमए के सभी डॉक्टर्स व आम लोग शामिल रहे।