जमशेदपुर: पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं वृहद रूप से कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की ओर से आयोजित प्रेस-वार्ता में आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी। बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता में भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जीवनपर्यंत सेवा भावना के साथ देश के लिए काम किया। अटल जी की सेवा भावना से प्रेरित होकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही, हजारों जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम तय किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसंबर, रविवार को सुबह 10 बजे बिरसानगर स्थित जोन नं- 1, गुड़िया मेमोरियल क्लब, गुड़िया मैदान में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा की शिविर में निःशुल्क परामर्श एवं जाँच किये जायेंगे। इसके साथ साथ सर्दी, खांसी, बुखार, हड्डियों सबंधित परेशानी, शरीर में कमजोरी, जी घबराना एवं थकान, शिशुरोग, स्त्रीरोग, आँखों में पानी आना ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर (मधुमेह) एवं अन्य सभी प्रकार के सामान्य बीमारियों की निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच की सुविधा लौहनगरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा की हर स्थिति परिस्थिति में आम मानव के सेवार्थ निरंतर तत्पर रहने वाली भारतीय जनता युवा मोर्चा, जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर एवं कड़कड़ाती ठंड में जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण समारोह का आयोजन वास्तव में अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। संपूर्ण भारत अटल जी की जयंती को सुशाशन दिवस के रुप में स्मरण करती है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला से लेकर मंडल एवं बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विधुत वरण महतो एवं पूर्व विधायका मेनका सरदार मौजूद रहेंगे। भाजयुमो ने शहर के आम-जनमानस से इस स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर में शामिल होकर सेवा लाभ लेने का आग्रह किया है।
लौहनगरी के इन जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी जांच:
डॉ कुमार- त्वचा विशेषज्ञ, डॉ सौम्या सेनगुप्ता- मधुमेह रोग विशेषज्ञ, डॉ कुमार अभिषेक- ऑर्थो-ट्रॉमा – रुमेटोलॉटी, डॉ. पार्थो चौधरी- हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रमोद कु. सिंह- ओआरएआई और डेंटल सर्जन, डॉ. पटेल- सामान्य चिकित्सक, डॉ. गौतम कु. भारती- जीवन ज्योति फिजियोथेरेपी, डॉ. गौतम दासगुप्ता- मेडिसिस्ट ईएनटी अस्पताल, डॉ प्रमिला पुरती- एमबीबीएस, डीपीएम (मनोचिकित्सा) सलाहकार न्यूरो-मनोचिकित्सक, नेत्र परामर्श सह नेत्र जाँच एएसजी हॉस्पिटल के सहयोग से- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS नई दिल्ली के प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा।
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, मंत्री प्रकाश दुबे, कार्यालय मंत्री सन्नी संघी, आई टी सेल प्रभारी शशांक शेखर, मीडिया प्रभारी अमित सिंह, गणेश सरदार, विकास सिंह, अभिषेक डे, मुकेश सिंह उपस्थित थे।