जमशेदपुर :आधा कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) से लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने बिहार गैंग के राजा को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने कहा कि मामले में अभी और 2-3 लोग फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जाल बिछा रखी है.
पुलिस को कमलपुर के कटिन चौक पर रहनेवाले एक प्रज्ञा केंद्र संचालक की ओर से खबर मिली थी कि एक युवक फर्जी क्लोंड फिंगर प्रिंट के माध्यम से ठगी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे सतर्क करते हुए कहा कि दोबारा आने पर खबर करना.
दोबारा पहुंचा और हो गया गिरफ्तार
एसएसपी का कहना है कि आरोपी राजा कुमार दोबारा ठगी करने के लिए पहुंचा हुआ था. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या हुआ है बरामद
पुलिस को छापेमारी के दौरान पुलिस को 13 पीस फर्जी क्लोंड फिंगर प्रिंट, अलग-अलग लोगों के आधार कार्ड का 11 तरह का विवरण और 3460 रुपये पुलिस ने बरामद किया है.
पूर्व में भी जा चुका है जेल
राजा कुमार के बारे में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि आरोपी राजा कुमार इसके पहले भी बिहार से जेल जा चुका है. वह हाल ही में जमानत पर छूटकर बाहर आया था. उसके माध्यम से पुलिस को कई सुराग भी मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस टीम छापेमार कर रही है.
टीम में इनका रहा योगदान
मामले का उद्भेदन करने में टीम में मुख्य रूप से पटमदा डीएसपी, अंचल निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार, कमलपुर थानेदार दीपक ठाकुर के अलावा सशस्त्र बल ने योगदान दिया.
कैसे काम करता है एइपीएस सिस्टम
एइपीएस सिस्टम की बात करें तो यह डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करते हैं. लेन-देन में यह पूरी तरह से सहायक होता है. इसके माध्यम से आसानी से रुपये एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसका उपयोग आपात घड़ी में किया जा सकता है.