जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लोग तपती और झुलसाती गर्मी से परेशान हैं. इससे राहत तो बारिश ही दिला सकती है और बारिश हो नहीं रही है. मौसम विभाग बारिश होने की घोषणायें तो कर रही है, लेकिन घोषणायें सटीक साबित नहीं हो रही है. कभी कहा जाता है तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी तो कभी कहा जाता है कि तापमान में कमी आयेगी. कुल मिलाकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित नहीं हो रही है.
वर्तमान में सोशल मीडिया का दौर चल रहा है. लोग पल-पल की जानकारी मोबाइल पर ही हासिल करना चाह रहे हैं. उसी के हिसाब से सोशल मीडिया भी अपनी छवि बरकरार रखने का प्रयास कर रहा है. सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद लोगों को लगता है कि अब बारिश होने वाली है. अब राहत मिलने वाली है, लेकिन नतिजा बिल्कुल ही उलट निकल रहा है. न बारिश हो रही है और न ही राहत मिल रही है. अगर किसी हिस्से में बूंदा-बांदी भी हुई तो उसका प्रभाव बिल्कुल ही नहीं पड़ रहा है.
अभी और रूलायेगी गर्मी
जिस तरह से सूर्य की गर्मी में तेज है उसके हिसाब से तो लग रहा है कि अभी गर्मी और रूलायेगी. अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने भी अपने पूर्वानुमान में साफ कहा है कि अभी चार दिनों तक तापमान में किसी तरह का परिर्वतन देखने को नहीं मिलेगी. इसी में लोगों को जीना पड़ेगा.