जमशेदपुर : अप्रैल माह की दस्तक से ही शहर में गर्मी शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों को प्यास ज्यादा लगने लगी है. सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार ने संस्था मेराती के साथ इसी तरह की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सुंदरनगर में दो जगहों पर प्याऊ का उद्घाटन किया है. एक ठीक सुंदरनगर थाना के सामने बस स्टैंड मेन रोड पर और दूसरा सुंदरनगर-नरवा रोड पर. दोनों सड़क काफी व्यस्त है.
जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी प्याऊ खोलने की योजना
प्याऊ का उद्घाटन करने के बाद थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सुंदरनगर के अन्य जगहों पर भी इसकी सुविधा दी जाएगी. जहां पर प्याऊ की सुविधा दी गई है उस रास्ते से बड़ी संख्या में दीहाड़ी मजदूर भी आना-जाना करते हैं. उन्हें भी काफी राहत मिलने वाली है.
मौके पर ये थे मौजूद
सुंदरनगर थाना के एसआई चंद्रशेखर मंडल, एसआई मानिक कुमार, मुंशी अमरेश पांडेय के अलावा सुंदरनगर के झामुमो नेता प्रवीर ढाली के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.