जमशेदपुर : जिले के मनपीटा गांव में बिना ग्रामप्रधान के अनुमति के ही गांव में घुसकर जमीन की मापी करने का विरोध गांव के लोगों ने किया है. गांव के लोगों का कहना है कि मापी का काम गोट पूजा स्थल, जाहेरथान और गोचर स्थल पर किया जा रहा था. इसको लेकर आक्रोशित गांव के लोगों ने बैठक कर इसके खिलाफ आंदोलन करने और जिले की डीसी विजया जाधव को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत करान की भी योजना बनायी है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : आईएएस छवि रंजन से रिमांड अवधि में ईडी ने शुरू की पूछताछ, विष्णु अग्रवाल को सामने बैठाकर अधूरे सवाल होंगे
कर्मचारी पर लगाया धमकाने का आरोप
गांव में की गयी बैठक में कहा गया कि मनपीटा में मापी करने के दौरान कर्मचारी की ओर से गांव के लोगों को धमकाने का भी काम किया गया है. मनपीटा के ग्रामप्रधान रामचरण कर्मकार का कहना है कि कर्मचारी की ओर से ग्रामीणों पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करने का धमकी दी गयी है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामचरण कर्मकार, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा लोहार, सोमनाथ पाड़ेया, हुरलुंग पंचायत की मुखिया लीना मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, वार्ड सदस्य बुका हो, भक्तु कर्मकार, प्रभाकर हांसदा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 8 मई को सीनी और राजखरसावां में दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना