जमशेदपुर : बोड़ाम के कांकीडीह गांव में किसानों ने अखिल भारतीय किसान सभा बोड़ाम लोकल कमिटी के बैनर तले पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का बहिष्कार ताली, थाली, नगाड़ा बजाकर किया । सभा का नेतृत्व करते हुए किसान सभा पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष लोटन दास ने कहा कि मोदी जी व्यापारियों के फायदे को देखते हुए किसान विरोधी काला कानून लाया । इस कानून से किसानों का गुलाम बनना और मौत का सामना करना पड़ेगा । किसान सभा का कहना है कि अब मन की बात नहीं काम की बात मोदी जी करे तो अच्छा है । आंदोलन आगे का रास्ता तय करेगा । किसान आंदोलन सिर्फ दिल्ली वर्डर में ही सीमित नहीं रहेगा । आम जनता का भरपूर सहयोग से पूरे देश मे फैल जायगा । कार्यक्रम में गुरुपद , दमन, हाबु माणिक, बिभूति, कालीपद, मंगल सोरेन, आशीष, सुमिता, तारामोनी, नियति, बेदनी, पुष्पो, सजनी, सविता, विमला, लतिका, सतीश, संजय, विकास, लखिकान्त आदि उपस्थित थे।