जमशेदपुर : मणिपुर हिंसा को लेकर देश भर में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ घटक दलों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को प्रस्तावित इस धरना-प्रदर्शन के तहत इंडिया घटक दलों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर किया. इसके तहत जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर भी विपक्षी गठबंधन के घटक दलों ने धरना- प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.
पीएम की चुप्पी पर उठे सवाल
इस दौरान विपक्षी गठबंधन दलों के नेताओं ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए. झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कर्मकार ने इसे गैर जिम्मेदाराना बताते हुए लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में इसका बदला लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात के माध्यम से देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. मणिपुर पिछले 3 महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. सैकड़ों लोगों की हत्या हो चुकी है. आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर जुलूस की शक्ल में घुमाया गया. फिर भी केन्द्र सरकार और मणिपुर सरकार की ओर से अब तक इस मामले में कोई ठोस पहल नहीं की गई है.
घटना से पूरा देश शर्मसार : आनंद बिहारी दुबे
वही मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. जिन महिलाओं को मणिपुर की सड़कों में निर्वस्त्र कर घुमाया गया, उनमें एक कारगिल युद्ध के सूबेदार रैंक के अधिकारी की पत्नी है. इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार भारतीय फौज के परिवार की आबरु के लिए कितनी संवेदनशील है. उन्होंने राष्ट्रपति से अविलंब मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही प्रधानमंत्री के इस्तीफे की उन्होंने मांग की है.
ये रहें शामिल
इस धरना-प्रदर्शन में झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, केंन्द्रीय समिति के सदस्य हिदायतुल्लाह खान, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के बलजीत सिंह विरदी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, भाकपा के जेपी सिंह, एसयूसी आई के जिला प्रतिनिधि, जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रतिनिधि अलावा पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो नेता प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, वीर सिंह सुरीन, सुनील कुमार महतो, महावीर मुर्मू, सागेन पूर्ति, शंकर चंद्र हेंब्रम, बघराई मार्डी, अरुण प्रसाद, राज लकड़ा, राजा सिंह, प्रीतम हेंब्रम, चंद्रावती महतो, सविता सिंह, बाली मार्डी, शमीम अंसारी, फैयाज खान, रहीम खान, आशा देवी, रजनी दास, दुर्गा बोयपाई, सोनू अग्रवाल, अजय रजक, विनोद डे, गुरमीत गिल सहित काफी संख्या में विपक्षी गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : उर्दू शिक्षक संघ ने शिक्षक नियुक्ति अधिसूचना में सुधार की मांग की