जमशेदपुर : परसुडीह के सरजामदा और गदड़ा के बीच राज्य संपोषित योजना से बन रही सड़क निर्माण में घटिया सामान का उपयोग करने और सड़क को सही तरीके से नहीं बनाने का आरोप लगाते हुये आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया है. जिला उपाध्यक्ष गणपति करूआ ने कहा कि घटिया सड़क निर्माण का गांव के लोग भी विरोध कर रहे हैं. इसक पहले गांव के लोगों ने काम भी रोक दिया था, लेकिन आश्वासन देकर फिर से काम को शुरू कराया गया था, लेकिन काम में सुधार नहीं आया है.
जिले की डीसी 12 जून को गोविंदपुर में जनता दरबार में शामिल होंगी. उस दरबार में ही गांव के लोग आम आदमी पार्टी की ओर से इस मुद्दा को उठाने का काम किया जायेगा. आप ने चेतावनी दी है कि अगर डीसी से शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण में सुधार नहीं लाया जाता है तो आगे चलकर और उग्र आंदोलन किया जायेगा.
ठेकेदार और अधिकारियों पर लगाया मिली-भगत का आरोप
आम आदमी पार्टी की ओर से घटिया सड़क निर्माण में ठेकेदार और अधिकारियों पर मिली-भगत का भी आरोप लगाया गया. पीच सड़क पर आधा इंच भी परत ठीक से नहीं दिया जा रहा है. सड़क निर्माण में अलकतरा की मात्रा भी ठीक से नहीं दी गयी है. सड़क बनने के ठीक दूसरे दिन ही उखड़ रही है.