जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा तैयार की गयी मारवाड़ी समाज के नेग-चार से संबंधित पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह गुरूवार की देर शाम साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित श्री महालक्ष्मी दादी मंदिर में संपन्न हुआ। मारवाड़ी सम्मलेन जिलाध्यक्ष अशोक मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यकम में बतौर अतिथि समाज के गणमान्य अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश शाह, ओमप्रकाश रिंगासिया आदि उपस्थित थे।
अशोक मोदी ने बताया कि इस पुस्तक को पूर्ण करने में संपादक विजय खेमका, सह संपादक कविता अग्रवाल (सोनारी) एवं संगीता मित्तल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। साथ ही समाज के सभी लोगो ने इस हेतु अपना सहयोग प्रदान किया।
कार्यकम का सफल संचालन करते हए जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने बताया कि इस पुस्तक में मारवाड़ी समाज के जन्म-मरण-प्रण से संबंधित सभी रीती रिवाजो का पूर्ण विवरण समाहित करने का प्रयास किया गया है। वर्तमान पीढ़ी अनुभव एवम जानकारी के आभाव में अपने रीती रिवाजो से दूर होते जा रहे है। ऐसा पूर्ण विस्वास है की यह पुस्तक अपने उद्द्देश्य को सिद्ध करेगी एवं समाज के लिय एक अमूल्य धरोहर के रूप में कार्य करेगी।
सम्मान समारोह के बाद सभी ने लिटी चोखा का आनंद लिया।
इस मौके पर साकची, कदमा, सोनारी, टेल्को, मैंगो, बिष्टुपुर, आदित्यपुर, चाकुलिया, धालभूमगढ़., घाटशिला, जादूगोड़ा, भालुबासा और गोलमुरी शाखा को शानदार कार्याे हेतु सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जिले में अपने शानदार कार्याे हेतु भजन गायक महाबीर अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, संगीता मित्तल, बजरंग अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल (कदमा), विजय खेमका, मुरारी अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, विवेक चौधरी अरूण गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
पुस्तक के सौजन्यकर्ता क्रमशः कमल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अशोक गुप्ता (नारायणी), रोहित अग्रवाल, सीए विवेक चौधरी, अशोक भालोटिया, दिलीप गोयल, अरुण बांकरेवाल, सुरेश अग्रवाल (आहार), राजू मोदी, तुलसी खेमका, राजेश अग्रवाल (नागरमल), मोदी फैशन (महाबीर मोदी), महाबीर अग्रवाल (मैंगो), संतोष अग्रवाल (संतोष स्टील) और सीताराम अग्रवाल को भी समाज के गणमान्य अतिथियों द्धारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला के सदस्य, शाखा पदाधिकारी एवम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।