जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका के रंभा कॉलेज के तत्वाधान में कॉलेज में हवन यज्ञ कराया गया। यह यज्ञ गायत्री परिवार के सदस्यों, शांतिकुंज में स्थापित गायत्री यूनिवर्सिटी की छात्राएं जो कि इंटर्नशिप कर रही है एवं श्रीनाथ विश्विद्यालय के प्रो वीसी गुरुदेव महतो के सहयोग से संपन्न हुआ । रंभा कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने गायत्री परिवार के सदस्यों का स्वागत तिलक लगाकर किया । इसके बाद मंत्रोचारण और पूरे विधि विधान के द्वारा गायत्री माता की पूजा और हवन किया गया । यज्ञ के दौरान बी एड सेमेस्टर 21 — 23 की छात्रा सपना शर्मा के आकस्मिक निधन के लिए महामृत्युंजय मंत्र के द्वारा शांति आहुति दी गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया । गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि गायत्री परिवार का अभियान है कि यह कलयुग सतयुग में परिवर्तित हो । उन्होंने सबको इस अभियान में सहयोग करने को कहा और शांतिकुंज में स्थापित विश्वविद्यालय में शैक्षिक भ्रमण का आमंत्रण भी दिया । गुरुदेव महतो ने कहा कि छात्रों का आध्यात्मिक विकास जरूरी है इसलिए विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम भी होते रहने चाहिए एवं उन्होंने सचिव गौरव बचन का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनके प्रस्ताव को स्वीकार किया । गौरव बच्चन जी ने कहा कि ईश्वर में आस्था रखना आवश्यक है क्योंकि टेक्नोलॉजी में हम सभी कितने भी आगे क्यों ना बढ़ जाए हमें हमारी जड़ से जुड़े रहना चाहिए तभी हम संपूर्ण रूप से विकसित हो पाएंगे । इस 09 कुँडी गायत्री महायज्ञ में गायत्री परिवार के आदरणीय श्री शंभु नाथ दुबे, दिनेश मिश्रा, बब्बन सिंह, आर के सिंह, शारदा देवी,संतोष महतो , देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से प्रज्ञा लक्षकार,सुमन साहु, रुक्मिणी त्रिपाठी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत में सचिव गौरव बचन ने गायत्री परिवार से आए हुए सभी अतिथियों को भेंट स्वरूप डायरी और कलम प्रदान किया । यज्ञ में कॉलेज की छात्र – छात्राओं और शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ सभी ने भाग लिया । यज्ञ के उपरांत भोग खिलाया गया । इस यज्ञ में प्राचार्य डॉ संतोष कुमार, असिस्टेंट, प्रोफेसर भूपेश चंद्र यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश यादव, व्याख्याता सुमन लता, व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता गंगा भोला , व्याख्याता जयश्री पंडा, व्याख्याता शीतल, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता मंजू गागराई, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार सूरज कुमार,जनकराज अन्ना , राधे ,कमल कांत, प्रकाश, अमर,सिद्धार्थ जी भी उपस्थित रहे ।