जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका प्रखंड स्थित तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेलकूद का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्र के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि खेलकूद एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। यह लोगों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। इस अवसर पर क्लास नर्सरी में बिस्कुट रेस में प्रथम अभिनाश मुर्मू, द्वितीय स्थान सिया मंडल, तृतीय स्थान अंजली सरदार, क्लास एल के जी के बिस्कुट रेस में प्रथम मोहित सरदार, द्वितीय स्थान राजवीर मंडल, तृतीय स्थान गौतम कर्मकार, क्लास युकेजी में मेढ़क रेस में प्रथम स्थान तन्मय गोप, द्वितीय स्थान चिता हांसदा, तृतीय स्थान सहन सरदार, क्लास प्रथम में मेढ़क रेस में प्रथम स्थान बादल सरदार, द्वितीय स्थान शिवम् मंडल, तृतीय स्थान अर्जुन हांसदा,क्लास द्वितीय में बोरा दौड़ में प्रथम स्थान प्रेम कुमार साव, द्वितीय स्थान विश्वजीत सरदार, तृतीय स्थान रोनित नायेक, क्लास तृतीय में इन आउट में प्रथम स्थान अरित्र मंडल, द्वितीय स्थान ईशान मंडल, तृतीय स्थान साथी दे,क्लास चर्तुथ में प्रथम स्थान कापी बैलेंस रेस में प्रथम स्थान पलक कुमारी, द्वितीय स्थान पूनम मंडल, तृतीय स्थान श्रृति मंडल, क्लास पंचम में बैलून फोड़ में प्रथम स्थान अविनाश महतो, द्वितीय स्थान जयदीप साहू तृतीय स्थान पायल दे, क्लास षष्ठ के चम्मच गोली रेस में प्रथम स्थान सुषमा महतो, द्वितीय स्थान कौशिक पाल, तृतीय स्थान बिशंबर गोप, क्लास सप्तम के म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान शिल्पा माझी, द्वितीय स्थान श्रुति कुमारी, तृतीय स्थान अनिमा पात्र, क्लास अष्टम के गेंद संतुलन में प्रथम स्थान पायल सरदार, द्वितीय स्थान शुभम मंडल, तृतीय स्थान जीत दे, एवं ऊपर क्लास में म्यूजिक चेयर में प्रथम स्थान उत्तरा सिंह सरदार, द्वितीय स्थान सुष्मिता सरदार, तृतीय स्थान संध्या दास,शिक्षक के म्यूजिक चेयर में प्रथम स्थान मिहिर गोप, द्वितीय स्थान अंबुज प्रमाणिक, तृतीय स्थान सपन पात्र, शिक्षिका में प्रथम स्थान बबिता टुडू, द्वितीय स्थान पानमुनी भुमिज, तृतीय स्थान प्रियंशा लाल सफल हुए ।सफल प्रतिभागियों को 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती पर पुरस्कृत किया जायेगा।इस अवसर पर शिक्षक अंबुज प्रमाणिक, सपन पात्र, हेमचंद्र पात्र, मिहिर गोप, शिक्षिका बबिता टुडू,पानमुनी भुमिज, रूमकी पुरान,शिलू राय, एवं साधना गोप आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।