जमशेदपुर : बर्मामाइंस पुलिस ने 12 मार्च की रात हुई चोरी के मामले का खुलासा रविवार को कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में बर्मामाइंस सिदो-कान्हू बस्ती के रहने वाले प्रदीप पटेल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा एएसपी कुमार गौरव ने गोलमुरी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में किया।
ये हुआ बरामद
पकौड़ी के पास से पुलिस ने चांदी की एक जोड़ी पायल, चांदी की एक जोड़ी बेरा, सोने का एक पीस चेन, सोने का एक जोड़ी टॉप्स, सोने की दो पीस अंगूठी, एक मोबाइल और नकद 1200 रुपये बरामद किया है।
पकौड़ी के खिलाफ है पांच मामले दर्ज
पुलिस का कहना है कि पकौड़ी के खिलफ बर्मामाइंस, परसूडीह, टाटानगर रेल थाना और बिष्टूपुर थाने में कुल पांच मामले दर्ज हैं। इसमें से बर्मामाइंस में 28 मई 2018 को चोरी का मामला, 9 जून 2019 को बर्मामाइंस थाने में छेड़खानी करने का, बिष्टूपुर थाने में 2017 को चोरी करने का, परसूडीह में 24 जुलाई 2017 को और एक चोरी का मामला टाटानगर रेल थाने में दर्ज है।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से बर्मामाइंस थानेदार राजू, एसआई कौशल कुमार, विकास कुमार, एएसआई सियाराम यादव, हवलदार विजय उरांव, आरक्षी अमर सिंह राठौर के अलावा सशस्त्र बल शामिल थी।