Home » जमशेदपुर : पान-तांती समाज को मिला है अनुसूचित जाति का दर्जा, लेकिन अब भी हैं सरकारी लाभ से वंचित, बागबेड़ा काचा मैदान में बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी
जमशेदपुर : पान-तांती समाज को मिला है अनुसूचित जाति का दर्जा, लेकिन अब भी हैं सरकारी लाभ से वंचित, बागबेड़ा काचा मैदान में बैठक कर दी आंदोलन की चेतावनी
जमशेदपुर : बागबेड़ा के रानीडीह काचा मैदान में बुधवार को कोल्हान प्रमंडल पान-तांती समाज कल्याण समिति की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पान-तांती का अनुसूचित जाति का दर्ज दिया गया है, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें इस लाभ से अबतक वंचित रखने का काम कि या गया है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति के सलाहकार हरिश कुमार दास उपस्थित थे। इसी तरह से विशिष्ट अतिथि समिति के संस्थापक उमाकांत दास, जमशेदपुर के नगर अध्यक्ष गुरूदेव पात्रो मौजूद थे। प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो ने बैठक की अध्यक्षता की।
सरकार मांगों को गंभीरता से ले अन्यथा आंदोलन
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार पान-तांती समाज के लोगों की मांगों को गंभीरता से लें अन्यथा समाज के लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर सबसे पहले संगठन को तैयार करना होगा। पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन बनाना होगा।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से अशोक पात्रो, मारूति पात्रो, विजय पात्रो, रमेश दास, कुंदन दास, संजय दास, कृष्णा पात्रो, शशि दास, जितेन दास, मनसा दास, बुद्धेश्वर पात्रो, राजेश पात्रो, बाबु मल्लिक, गणेश दास, गुरुदेव पात्रो, ईश्वर पात्रो, रोहित तंतुबाी, वासुदेव तांती, मुकरू पात्रो, जगदीश दास आदि आदि मौजूद थे।