जमशेदपुर।
मुसाबनी प्रखंड की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों ने डीसी आफिस तक पदयात्रा निकाली. मुसाबनी प्रखंड कार्यालय से प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में आयोजित पद यात्रा कार्यक्रम में प्रमुख, उप प्रमुख काकोली घोष व पंचायत प्रतिनिधियों को माल्यार्पण किया गया. पदयात्रा प्रखंड कार्यालय से निकलकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचने पर उपायुक्त को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया एवं उसके समाधान की यथाशीघ्र मांग की गई. इस पदयात्रा कार्यक्रम को पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने अपना समर्थन दिया तथा मौके पर वह भी पदयात्रा में कुछ दूर तक शामिल रहे.
ये है मांग
मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत बंद पड़े माइंस को अविलंब चालू किया जाए.
एचसीएल-सीसीएल क्वार्टर में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाए.
मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालय में समुचित शिक्षक की व्यवस्था की जाए.
मुसाबनी प्रखंड में एकलव्य विद्यालय तथा एक डिग्री कॉलेज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
पारुलिया, गौहला एवं फॉरेस्ट ब्लॉक के बड़ेदा में स्थित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा दिया जाए.
सीएचसी केन्द्राडीह ( मुसाबनी प्रखंड) में एक्सरे, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन की व्यवस्था करते हुए उचित चिकित्सक उपलब्ध कराया जाए.
पीएचसी मुसाबनी प्रखंड परिसर में 24 घंटे नियमित डॉक्टर एवं स्टाफ की व्यवस्था की जाए.
पारूलिया पंचायत अंतर्गत मां दाड़ांग में डैम का निर्माण किया जाए.
किसान भाइयों के लिए सोलर चलित सिंचाई व्यवस्था की जाए.
अधूरे पड़े कौशल विकास भवन को पूर्ण कर कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया जाए.
भूमिहीनों को सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जाए.
मुसाबनी प्रखंड से बागजाता तक सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा काफी धीमी प्रगति से किया जा रहा है. इसे अविलंब पूर्ण कराने की कार्रवाई किया जाए.
फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत सूर्याबेड़ा गांव तक जाने वाली सड़क तथा रुपुकोचा से बड़ेदा तक सड़क निर्माण कराया जाए.
प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत कुलामाड़ा से जोवला होते हुए तिलाईटांड तक सड़क निर्माण तथा स्वासपुर सिटीसी से स्वासपुर गांव तक अविलंब सड़क निर्माण किया जाए.
एचसीएल-आसीएल मुसाबनी के कम्युनिटी सेंटर को सीआरपीएफ से मुक्त करा कर सामुदायिक कार्य हेतु मुसाबनी एचसीएल के पूर्व मजदूरों को सौंपा जाए.
मुसाबनी प्रखंड के लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनं योजना के तहत अनाज जून माह से वितरण नहीं हुआ है, उन्हें अनाज दिलाया जाए.
मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत खराब पड़े चापाकल जलमीनार का मरम्मत कराया जाए.