जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर इलाके में नयी सड़क को काटकर केबुल बिछाये जाने का विरोध यहां के पंचायत प्रतिनिधियों ने मंगलवार को किया और काम भी रोकवा दिया गया. उत्तरी गोविंदपुर के पंचायत समिति सदस्य अंजय सिंह उर्फ भोला का कहना है कि एक साल पहले ही नयी सड़क बनी है. इसे 4-5 दिनों से काटकर नीचे केबुल बिछाने का काम किया जा रहा था. सूचना मिलते ही काम को रोकवा दिया गया है. अगर गड्ढ़ कर केबुल बिछाने का काम करना है तो नाली और सड़क वाले हिस्से को छोड़ने की मांग पंचायत प्रतिनिधि कर रहे हैं.
जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन
भोला ने कहा कि इस मामले में जब वे लोग विरोध करने के लिये पहुंचे थे, तब काम कर रहे लोगों ने कहा कि डीसी के आदेश पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सड़क और नाली को छोड़कर गड्ढ़ा नहीं किया जाता है तो इसके लेकर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. भोजपुरी संघ का भी सहयोग मिल रहा है. सालों बाद गोविंदपुर इलाके में अच्छी सड़क बनी है. इस सड़क को खराब करने नहीं दिया जायेगा. विरोध करने के लिये मुखिया सोनिका सरदार, पंचायत समिति सदस्सय रेणु सरदार, पूर्वी मध्य पंचायत की आर्या देवी, दक्षिण गोविंदपुर की गीता देवी, मुखिया अशोक सांडिल, उत्तरी के मुखिया रंजीत सिंह , वार्ड सदस्य रेणु देवी, पायल दत्ता आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पावर का दुरुपयोग कर मामले की लीपापोती कर रहे हैं बन्ना गुप्ता