Jamshedpur : उत्तरी सुसनीगढ़िया की पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को एसीबी ने शनिवार को घुस लेते गिरफ्तार किया है। घुस के दस हजार रूपये भी श्वेता जैन के पास से बरामद हुए है। फिलहाल एसीबी थाना में उनसे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंसस श्वेता जैन ने लाभुक समिति के ठेकेदार रवि कांत शर्मा से काम के एवज में कमीशन की मांगा की थी। दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर सहमती भी बनी थी। रविकांत शर्मा को दो लाख 49 हजार रुपए में नाली बनाने का ठेका मिला था। इसके एवज में पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन ने 25 प्रतिशत राशि की मांग की थी। इसकी जानकारी रविकांत ने एसीबी को दे दी। शनिवार को ठेकेदार द्वारा 10 हजार रुपए दिया जाना था। आज जब रविकांत शर्मा 10 हजार रुपए देने के पहुंचे तो उसी समय एसीबी ने पंसस को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में श्वेता जैन ने कहा कि उसे झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है। उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। रविकांत की उन्होंने आर्थिक मदद की थी वही पैसे वे उससे वापस मांग रही थी।