जमशेदपुर : ब्राह्मण युवा शक्ति संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कैरेज कॉलोनी स्थित कमलेश दुबे के आवास पर सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य पंडित सुनील शर्मा ने बताया कि संघ 2016 से लगातार भगवान परशुराम जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन करता आ रहा है. कोविड काल में भी संघ ने मंदिरों में पूजा-अर्चना और ऑनलाइन माध्यम से आयोजन कर परंपरा को जीवित रखा.
इस वर्ष भी संघ ने निर्णय लिया है कि 29 अप्रैल को परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर साकची शीतला माता मंदिर तक जाएगी, जहां भगवान परशुराम की 21 फीट ऊंची प्रतिमा पर पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा.
बैठक में जुगसलाई से आए पंडितों ने इस आयोजन में 500 ब्राह्मणों के साथ भाग लेने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा को भव्य स्वरूप देने के लिए विभिन्न स्थानों पर बैठक कर ब्राह्मण परिवारों को जोड़ा जाएगा. सभी सदस्यों ने इस प्रयास में सहयोग का संकल्प लिया. बैठक को संबोधित करते हुए अप्पू तिवारी ने कहा कि आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए जल्द ही संयोजक मंडली का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम में आस्था रखने वाले सभी सनातन धर्मावलंबियों को इस शोभायात्रा में आमंत्रित किया जाएगा.
इस बैठक में महेन्द्र पांडेय, कमलेश दुबे, कैलाश शर्मा, अशोक शाश्वत, नितिन झा, अशोक उपाध्याय, निर्मल दीक्षित, संतोष जोशी, अप्पू तिवारी, चंदन उपाध्याय, पवन उपाध्याय, ललन झा, अरुण शुक्ला सहित कई ब्राह्मण समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे.