जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक निवासी नवविवाहिता रानी कुमारी (19) की हत्या के मामले में मृतका की मां कुंती देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसे लेकर कुंती देवी ने शुक्रवार को सिटी एसपी से मुलाकात की.
पति को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की हत्या गला घोंटकर की गई थी और इस मामले में उन्होंने तत्काल परसुडीह थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद चार अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ, जिनमें से केवल एक अभियुक्त पति एकबाल राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अन्य तीन आरोपी ससुर बिहारी राम, भाई संदीप राम और सास मुन्नी देवी खुलेआम घूम रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस बीपीएम मध्य विद्यालय चोरों के निशाने पर, एक के बाद एक चोरी की घटना से विद्यालय प्रबंधन परेशान
गवाहों को भी जान से मारने की धमकी
कुंती देवी ने बताया कि 10 अप्रैल को यह तीनों अभियुक्त अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके घर आ गए. उन्हें केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा अगर केस वापस नहीं लिया, तो वे लोग मुझे, मेरे परिवार और गवाहों को भी जान से मार देंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस केस में स्थानीय पुलिस की कार्रवाई ढीली और संदिग्ध रही है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को खतरा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा बागुननगर नदी किनारे मिला तीन दिनों से लापता युवक का शव, पुलिस कर रही जांच
एसपी को सौंपा दस्तावेज
मृतका की मां ने पुलिस अधीक्षक से लिखित रूप से गुहार लगाई है कि तीनों आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और उन्हें तथा गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए. उन्होंने, इस मामले से जुड़ी एफआईआर की कॉपी, मृतका की तस्वीरें, बैंक दस्तावेज और अन्य प्रमाण भी अधिकारियों को सौंपा हैं.