जमशेदपुर : अगर आपके बिजली बिल का बकाया चार लाख के पार चला गया हो तब भी आप बिना रोकड़ा जमा किए हुए ही कोर्ट से आसानी से बरी हो सकते हैं. जी हां. कुछ इसी तरह का एक मामला सोमवार को सामने आया है. परसुडीह के सोपोडेरा के रहने वाले शैलेश गुप्ता पर 4.35 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था. बावजूद वह चोरी की बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. केस दर्ज होने के बाद कोर्ट ने उसे आज बरी भी कर दिया.
