जमशेदपुर : परसुडीह मेन रोड स्थित डायमंड कांच घर के मालिक और टेल्को के लक्ष्मीनगर निवासी विजय कुमार पोद्दार (52) की सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. वे गोदाम में कुछ काम कर रहे थे, तभी उनके ऊपर अचानक काफी संख्या में एल्यूमीनियम कम्पोजिट पैनल (एसीपी शीट) गिर गया, जिसमें वह बुरी तरह से दब गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 13 साल बाद भाजपाईयों को मिली न्यायालय से राहत, बैंक में तोड़ फोड़ के मामले में सभी बरी
दुकानदारों ने किसी तरह निकाला बाहर
घटनास्थल पर आसपास के दुकानदारों ने पहुंचकर शीट हटाकर उन्हें बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया. विजय पोद्दार को पहले खासमहल सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में परिजन उन्हें टीएमएच अस्पताल ले गए.
घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विजय पोद्दार रोज की तरह अपने काम में व्यस्त थे और गोदाम से सामान निकाल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के बाद विजय पोद्दार के परिवार में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से आसपास के दुकानदार भी गहरे शोक में है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.