जमशेदपुर : परसुडीह के लोको कॉलोनी के दुकानदार इन दिनों चोरी की घटनाओं से खासा परेशान हैं. आए दिन दुकानों में चोरियां हो रही है. एक-एक दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है. बावजूद पुलिस चोरों को पकड़ पाने में विफल साबित हो रही है. पिछले दिनों ही विजय जेनरल स्टोर में चोरी की घटना के बाद तीन आरोपियों को पकड़ा गया था, लेकिन सभी को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया.
सरकारी स्कूल के पास की दुकान में सेंधमारी
लोको कॉलोनी में एक सरकारी स्कूल है. स्कूल के ठीक बगल में ही विधानचंद्र साव का किराना दुकान है. इस दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर डाली. आसानी से दीवार की ईंट को खोला और दुकान के भीतर घुसकर घटना को अंजाम दिया. घटना में दुकान मालिक को करीब 8 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है. चोरों ने दुकान से 800 नकद के अलावा किराना सामान करीब 7 हजार रुपये का लेकर भागे हैं.
अमरजीत की मुर्गा दुकान में चोरी
लोको कॉलोनी के रहने वाले अमरजीत सिंह की मुर्गा दुकान की छत का एसबेस्टस हटाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. भीतर से 6 मुर्गी और एक चापड़ की चोरी कर ली.
लोगों ने कहा- नशेड़ियों का काम
लोको कॉलोनी में हो रही चोरी की घटना के बारे में लोगों ने कहा कि यह सब नशेड़ियों का काम है. ठीक बगल में ही अड्डेबाजी होती है. नशेड़ी नशे का सेवन करते हैं. गांजा पीते भी लोग बराबर यहां पर नशेड़ियों को देखते हैं. लोगों ने नशेड़ियों और अड्डेबाजों से छुटकारा दिलाने की मांग परसुडीह पुलिस से की है.
पुलिस ने कहा कि 10 साल के बच्चों का काम
इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना था कि जिस तरह से सेंधमारी की गई है उससे लगता है कि 10 साल तक के बच्चे को भीतर घुसाया गया था और घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि रेलवे की खाली पड़ी क्वार्टर है उसमें अड्डेबाजी करने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों का भी पता लगाया जा रहा है.