Home » Jamshedpur parliamentary Seat : एनएच की बदहाली के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने दिया जवाब, कहा-राजनीति से प्रेरित होकर कराया गया विरोध प्रदर्शन
Jamshedpur parliamentary Seat : एनएच की बदहाली के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने दिया जवाब, कहा-राजनीति से प्रेरित होकर कराया गया विरोध प्रदर्शन
Potka : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को लेकर निर्वतमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो अपने समर्थकों के साथ हाता, हल्दीपोखर, रसूनचोपा सहित आस-पास के क्षेत्रो में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान रसूनचोपा में बैठक के दौरान ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे की बदहाली पर उनसे कारण जानना चाहा तो इस भाजपा प्रत्याशी सह निर्वतमान सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एनएच की बदहाली के संबंध में विस्तार से बताया. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रसूनचपा से पालीडीह तक नेशनल हाईवे की बदहाली के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर विरोध प्रदर्शन कराया गया. उनके मुताबिक 2017 से 2024 तक 7 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा 9 करोड रुपए भूमि अधिग्रहण के लिए दिए गए थे. उसमें से 9 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण को लेकर राज्य सरकार पहले ही काट लेती है, मगर राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर किसी तरह के रूचि नहीं दिखलाये जाने के कारण नेशनल हाईवे आज बदहाल है. (नीचे भी पढ़ें)
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि ठेकेदार केके बिल्डर्स के विकास सिंह द्वारा 20 से 30 बार भूमि अधिग्रहण को लेकर पत्राचार किया गया, मगर भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाया. निर्वतमान सांसद ने कहा वह इस मामले में जवाब देना चाहते हैं. उन्होंने यह भ कहा कि उनके साथ बैठे गांव के लोगों का कोई विरोध नहीं है. गांव के लोगों ने उन्हें स्वयं बुलाया. यह बिल्कुल राजनीति से प्रेरित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. वही एनएच एवं ठेकेदार पर कार्य करने का दबाव दिया गया तो उन्होंने भूमि अधिग्रहण का हवाला देते हुए कार्य शुरू नहीं हो पाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने घाटशिला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट जरूर बनेगा. राज्य सरकार का सहयोग नहीं होने से धालभूमगढ़ का एयरपोर्ट नहीं बन पाया हैं तथा उन्होंने माइंस चालू करने की बात पर कहा कि किसी भी माइंस को चालू करने में 70% योगदान राज्य सरकार का होता है, मगर राज्य सरकार द्वारा किसी तरह का योगदान नहीं दिए जाने के कारण माइंस अब तक चालू नहीं हो पाए. (नीचे भी पढ़ें)
साथ ही उन्होंने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तो डेढ़ महीने में लीज समेत सभी कार्य संपन्न हो जाते थे. इसके कारण कई माइंस चालू किए गए. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विद्युत वितरण महतो ने अपने समर्थकों जिला परिषद सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सरदार, सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, श्यामल महाकूड़, शंकर मंडल व अन्य के साथ रसूनचोपा, पालीडीह, कोवाली पोटका समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया.