जमशेदपुर : परसुडीह कृषि बाजार समिति स्थित एक दूकान का शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये पर हांथ साफ कर दिया। गुरुवार सुबह दूकान खोलने पहुंचे कर्मचारी को चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उसने इसकी जानकारी मालिक को दी। इस सम्बन्ध में थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार चोरो ने राजेश भंडार नामक दुकान के शटर का ताला तोड़कर दूकान के भीतर गल्ले में रखे लगभग नगद 11 लाख रुपए की चोरी कर ली। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। चोरो ने शटर को लोहे के सरिये के सहारे ताला तोड़ा और उसके बाद गल्ला को तोड़कर सारे नगद गायब कर दिए है।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे व्यवसायी
कारोबारी पर कुछ युवक रख रहे थे नजर
राजेश भंडार के संचालक और गुड़ कारोबारी भीमसेन शर्मा के अनुसार पिछले तीन दिनों से दुकान बंद करने के बाद कुछ युवक उनका पीछा कर रहे थे। कुछ लोग तो उनके सुंदरनगर स्थित घर तक भी आ गए थे। इसे देख कर वे डर से तीन दिनों की बिक्री का पैसा दुकान के लॉकर में ही छोड़ दिया था। वे गुरुवार को नगद राशि बैंक में जमा करने वाले थे कि बुधवार की देर रात्रि चोरों ने दुकान में चोरी कर ली। गुरुवार सुबह नौ बजे जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचा तो पाया कि शटर का ताला टूटा हुआ है। उसने मालिक को फोन पर सूचना दी। भीमसेन शर्मा दुकान पहुंचे तो देखा लॉकर का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे नगद गायब हैं।
व्यापारियों में आक्रोश
इधर, चोरी की घटना से व्यापारियों में बाजार समिति प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर मंडी में महज गिने-चुने गार्ड हैं, ऐसे में व्यापार करना मुश्किल है। आक्रोशित व्यापारी चोर को जल्द से जल्द हिरासत में लेने की मांग को लेकर दो दिनों के लिए मंडी बंद करने के मूड में नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई बार मंडी में चोरी की घटना घट चुकी है। वैसे घटना की जानकारी मिलने पर दीपक भालोटिया समेत अन्य कई व्यपारी मौके पर पहुंचे। परसुडीह थाना प्रभारी ने मंडी में तैनात सुरक्षाकर्मी से पूछताछ की और मंडी में लगे CCTV की भी जांच पड़ताल की।