जमशेदपुर : परसूडीह पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में कुछ लड़कों की ओर से गांजा व ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है । सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई जहां वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एन्ड ऑर्डर फ़ैज़ अकरम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर 3 युवकों को धर दबोचा गया । इसमें कीताडीह निवासी विनोद कुमार के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर, 1700 रुपये, कीताडीह गड़ीवान पट्टी निवासी मो. अख्तर उर्फ अनु के पास से 1100 रुपये, कीताडीह निवासी ऋषभ चौबे के पास से 900 रुपये बरामद किया गया । सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस बीच मो. अख्तर उर्फ अनु की तबीयत बिगड़ गई । उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया और दो युवक विनोद और ऋषभ को जेल भेज दिया गया है ।