जमशेदपुर : यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी को पास करने से गुस्साए यात्रियों ने गुरुवार को झाड़ग्राम रेलवे स्टेशन पर खूब हंगामा किया. इस बीच यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए थे और रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए थे. उनका कहना था कि यात्री ट्रेनों को रोक दिए जाने और मालगाड़ी को पास कर दिए जाने से उनकी ड्यूटी छूट जाती है. छात्र भी समय पर स्कूल-कॉलेज नहीं पहुंच पाते हैं.
