Jamshedpur : पटमदा-टाटा मुख्य सड़क पर धुसरा जाहरथान के समीप पश्चिम बंगाल के सिंदरी से विश्खापत्तनम काम करने जा रहे दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलट गई। चलती गाड़ी का एक्सेल टूटने से तेज रफ्तार वाहन सड़क के बीचोबीच पलट गयी। इस दुर्घटना में पिकअप वैन में सवार दो मजदूरों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत ही एमजीएम अस्पताल पहुँचाया। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। घायलों में तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के सिंदरी से 28 से 30 की संख्या में मजदूर विश्खापत्तनम में मजदूरी करने जा रहे थे। सभी को टाटानगर स्टेशन से ट्रेन पकड़ना था, इसलिए सभी पिकअप वैन में सवार होकर जमशेदपुर की ओर आ रहे थे। इसी बीच इनकी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा नेता मुचीराम बाउरी, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो ने मौके पर पहुँचे और घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया।