जमशेदपुर : पटमदा में बाल कल्याण संघ की ओर से कोरोना से प्रभावित क्षेत्र में लोगों के बीच सुखा राशन और वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया गया ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पटमदा शंकराचार्य सामद, अंचलाधिकारी पटमदा चंद्रशेखर तिवारी के निर्देशानुसार बाल कल्याण संघ रांची के द्वारा राज्य संसाधन केंद्र एवं बाल कल्याण आश्रम के सहयोग से पटमदा प्रखंड के 5 गांव में आज सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत सूखा राशन और कोरोना वायरस प्रभावित लोगों के बीच सूखा राशन, मास्क सैनिटाइजर का
वितरण किया गया । लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर एक भय का माहौल बना हुआ है। इस माहौल से लोगों को निकालने में संस्थान का बहुत बड़ी भूमिका है। इस कोरोनाकाल में बाल कल्याण संघ द्वारा किया जा रहा यह कार्यक्रम सराहनीय है ! जिन जगहों पर प्रशासन नहीं पहुंच पा रहा है उन जगहों पर संस्थान के लोग इस तरह का कार्यक्रम को किया जाना बहुत ही जरूरी है ।