Jamshedpur : पटमदा प्रखंड का एकमात्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा की छात्राए संसाधनों के अभाव में विद्यालय के बरामदे में पढ़ने को विवश हैं। कमरे के अभाव में कई प्रकार के शिक्षण सुविधाओं से छात्राए वंचित हो रही हैं। सम्बंधित विभाग की अनदेखी से इस स्कुल में पढने वाले बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यालय भवन में मात्र दो ही कमरा हैं। इन कमरों में ही कार्यालय, कंप्यूटर कक्षा, स्मार्ट क्लास, स्टोर रूम, कक्षा संचालन का काम हो रहा है। विद्यालय में नामांकित नवम और दशम में कुल 85 छात्राए वर्तमान में पढ़ाई कर रही हैं। जो संसाधन के अभाव में भी अपनी पढाई पूरी करने में लगी है।
सरकार के वादे हवा-हवाई
वैसे तो उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर सरकार तत्पर हैं। लेकिन स्कूली बच्चों को संसाधन उपलब्ध करवाने को लेकर किसी का ध्यान नहीं हैं। सरकार के द्वारा सभी विद्यालयों को डिजिटल बनाने को लेकर हमेशा सरकार और विभाग के द्वारा आदेश पर आदेश निकाले जा रहे हैं। लेकिन वर्तमान में पटमदा प्रखंड का एकमात्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में कमरे का अभाव है। यहाँ वर्ग नवम और दशम में पढने वाली छात्राए बरामदे में बैठ कर पढ़ाई करने को विवश हैं। स्कुल के प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता की माने तो इस विद्यालय से मेट्रिक की परीक्षा में पिछले वर्ष शतप्रतिशत परिणाम हुआ था। यदि विभाग संसाधनों को पूरा करे तो परिणाम और भी बेहतर हो सकता है। वर्तमान में विद्यालय में प्रबंधन समिति से तीन शिक्षक और दो सरकार द्वारा पदस्थापित है। इस विद्यालय से दो छात्राए बाल वैज्ञानिक के तौर पर भी चयनित हो चुकी हैं।