जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु पवन अग्रवाल ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. आगमी कुछ दिनों उपरांत चुनाव सम्पन होना है. पूरे जिले सहित आदित्यपुर क्षेत्र पूर्वी सिंहभूम जिला अंर्तगत आते है. कुल 812 मारवाड़ी समाज के लोग नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. स्वविदित है कि मारवाड़ी सम्मेलन समाज की पुरानी संस्था है. इसमें समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होता है. पवन अग्रवाल के अनुसार समाज के लोगो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो पूर्व के नेतृत्वकर्ताओ द्वारा समाज के उन्नति के किये गए कार्यो को आगे बढ़ाना है. समाज के सबसे पीछे खड़े ब्यक्ति को समाज से जोड़कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना मुख्य उद्देश्य होगा. राँची की तरह जमशेदपुर के किसी भी चौक में मारवाड़ी समाज के अग्रज महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा स्थपित करने का सामूहिक प्रयास किया जाएगा, जिससे अपने आने वाली पीढ़ी प्रेणना प्राप्त कर सके. पवन के अनुसार समाज मे काफी कुछ किया जाना बाकी है. लगभग 25 वर्षो से सामाजिक छेत्र में कार्य करने का लंबा अनुभव प्राप्त है, जिसका लाभ समाज को प्राप्त हो. इस दिशा में सबको साथ लेकर प्रयाश किया जाना है. समाज के युवा वर्ग जो आज सामज की सभय्ता अपनी संस्कृति से विमुख होते जा रहे है. उनको समाज के सकारात्मक कार्यो से जोडकर समाज को शक्ति प्रदान किया जा सकता है.
पवन अग्रवाल ने समाज बंधुओं से प्यार,समर्थन और आशीर्वाद की आग्रह करते हुए सेवा का अवसर प्रदान करने का निवेदन किया.