जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रत्याशी सह सामजिक कार्यकर्ता पवन अग्रवाल ने पूरी ऊर्जा के साथ समाज बंधुओं के सामने समाजहित में किये गए कार्यो का ब्यौरा रख रहे है. पिछले पच्चीस सालों से सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रूप से काम किया है. समाज के लोग काम के आधार पर मतदान का मन बना चुके हैं. काम करने वाला, काम आने वाला व्यक्ति ही समाज का नेतृत्व करने वाला है. अब समय आ गया है कि जमीन में काम करना ही पड़ेगा, तभी समाज मजबूत ही सकता है. सिर्फ वादा नहीं प्रमाण के साथ किये गए कार्य चुनाव में आधार बन रहा है. घर घर जा कर लोगों से संपर्क कर पवन आशीर्वाद स्वरूप मत देने का आग्रह कर रहे हैं. पहली बार इस चुनाव में समाज में जागरुकता देखी जा रही है. शहरी हो या ग्रामीण हर जगह समाज मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. पवन ने पुनः समाज के लोगों से आग्रह किया कि नाम नहीं काम के आधार पर मतदान करें. कौन समाज को नई दिशा दिखा सकता है. इसका आकलन भी समाज के लोग कर रहे हैं.
पवन ने कहा कि 2016 में खाटूधाम के लिए पहली बार टाटानगर से स्पेशल ट्रेन श्याम रथ चला. पावन भूमि खाटु श्याम जी में 38 कमरों का विश्राम भवन ( श्याम कोठी ) आज समाज की सेवा में पूरी ऊर्जा के साथ सेवा कार्य मे काम कर रहा है.
समाज के चुनाव में समाज के किये गए कार्य ही मुद्दा है.
काफी कार्य किये है जिसकी चर्चाएं समाज में हो रही है.
पवन ने विश्वास व्यक्त किया कि जीत जनबल की होगी. नाम बड़ा और दर्शन छोटा का समय अब चला गया. अब जो समाजहित में काम किया है वही जीत का हकदार होगा.
जनसंपर्क अभियान में मुरारी लाल गोयल, बिमल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राजू खंडेलवाल, बजरंग अग्रवाल, नितिन चौधरी सहित काफी लोग शामिल थे.