जमशेदपुर। पीसीपीएल परिवार द्वारा वनरोज सह मिलन समारोह का आयोजन नरवा पहाड़ में आयोजित किया गया. वन भोज सह मिलन समारोह में पीसीपीएल कंपनी के लगभग पचास बालिकाओं ने भाग लिया. पीसीपीएल कंपनी प्रबंधन द्वारा पढ़ी-लिखी लड़कियों को सीएनसी और वीएमसी मशीन का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का वीरा उठाया हुआ है. भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत इसमें एक कदम आगे बढ़ाते हुए बेटियों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाओ कार्यक्रम को संचालित करते आ रही है. पीसीपीएल कंपनी आदिवासी लड़कियों को प्राथमिकता के तहत उन्हें प्रशिक्षित कर रही है इतना ही नहीं प्रशिक्षित लड़कियों को उन्हें जॉब भी ऑफर करअपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करती है. पीसीपीएल कंपनीइन आदिवासी लड़कियों को एक अच्छा माहौल और एक दूसरे का को समझने भेदभाव को दूर करने संगठन और संगठन तरीके से काम करने हेतु एक बंद हो जा मिलन समारोह का आयोजन किया इस दौरान लड़कियां अपने आदिवासी संस्कृति के संगीत पर जमकर नाची और मौज मस्ती की. पीसीपीएल एचआर विभाग ने प्रत्येक वर्ष इस तरह का समारोह आयोजन करने का फैसला लिया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका प्रोग्राम सलमा टुडू, वीएमसी ऑपरेटर प्रीति सिंह वीएमसी ऑपरेटरममता नायक,क्वालिटी इंस्पेक्टर निशा कुजुर, सहायक क्वालिटी इंस्पेक्टर विमला हो त्यागी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.