Jamshedpur : केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में बड़ी कटौती करते हुए बड़ी राहत दी है। रविवार से पेट्रोल में 8.87 पैसा और डीजेल में 7.37 पैसा कम होने से अब पेट्रोल 99.77 रूपये और डीजल 94.56 रूपये प्रति लीटर लोगों को मिल रहा है। उधर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई कमी के बाद जनता ने राहत की सांस ली है। रसोई गैस की कीमत भी सरकार ने 200 रुपये घटा दिए है। अब जनता सरकार से उम्मीद कर रही की खाद्य सामग्रियों के सामानों के दाम भी घटेंगे। लोगों की माने तो पेट्रोल के मूल्य में कमी होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है लेकिन मूल्यों में और कमी आनी चाहिए। पेट्रोल पंप की एक कर्मचारी अरुण कुमार बेहरा ने बताया कि पेट्रोल पहले 108 रूपया 64 पैसे था अब घटकर 99 रुपया 77 पैसा हो गया है। डीजल का दाम 101 रुपया 93 पैसा था अभी घटकर 94.56 पैसा हो गया है। आज से पेट्रोल पंप में नए रेट लागू कर दिया गया जिससे आम लोगों में खुशी दिखाई दी।
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत
हालांकि अलग-अलग राज्यों में पेट्रो उत्पादों के प्राइस में मिलने वाली राहत का अंतर भी अलग-अलग है। इस क्रम में झारखंड में पेट्रोल की कीमत में 8.87 रुपये और डीजल प्राइस में 7.37 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। इस कटौती के बाद झारखंड की राजधानी रांची में आज यानी रविवार, 22 मई से पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है। इससे पहले, शनिवार, 21 मई तक पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध था।