जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में पूरे अक्टूबर माह को ‘खादी महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है. इस क्रम में गुरूवार को झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग भवन के बिस्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति कुमार राय के नेतृत्व में उक्त आयोजन हुआ. इस अवसर पर अतिथि के रूप में खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) के रांची प्रभारी अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, रविन्द्र ठाकुर, अशोक वर्मा, आशीष वर्मा, सलिल लकड़ा, मनोज राय, राकेश कुमार बिट्टू, विद्यानंद राय, संतोष वर्मा आदि मौजूद थे. (नीचे भी पढ़ें)
अतिथियों ने बताया कि महोत्सव के दौरान बच्चों में कई तरह की प्रतियोगिता, कार्यशाला आदि का आयोजन किया जाना है. बिस्टुपुर केंद्र में अतिथियों ने लोगों के बीच खादी के वस्त्रों को लेकर जागरूक किया गया. उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘लोकल फ़ॉर वोकल’ का नारा बुलंद किया. सभी ने वहां संकल्प पत्र भी पढ़ा. इसके बाद बिस्टुपुर स्थित मद्रासी सम्मेलनी स्कूल के बच्चों के साथ केंद्र की प्रशिक्षु के साथ बिस्टुपुर का भ्रमण किया. सभी के हाथों में खादी खरीदने व खादी के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने के नारों की तख्तियां थीं.
ये रही मौजूद
इस दौरान केंद्र के राकेश गुप्ता, सुमन पिंगुआ, संगीता, रूबी, रितिका, कंचन, अनीता हांसदा, सुकुमारी, लीना हेम्ब्रम, पिंकी, देवी, माया प्रधान आदि मौजूद थीं.