जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर की ओर से रविवार को संविधान दिवस सप्ताह के तहत प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभातफेरी की शुरुआत सिविल कोर्ट परिसर से हुई और एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर होते हुए प्रभातफेरी साकची जेल चौक पहुंची. वहां से भ्रमण करते हुए पुनः सिविल कोर्ट में आकर समाप्त हुई. प्रभातफेरी में शामिल मीडियटर , पैनल लॉयर , पारा लिगल वोलंटियर्स एवं डालसा कर्मी शामिल थे . प्रभातफेरी के दौरान सभी लोग अपने हाथों में संविधान की जागरूकता से जुड़ा तख्तियां लिए हुए थे. प्रभात फेरी में मुख्य रूप से मीडिएटर मौसमी चक्रवर्ती, सोमा दास के अलावे पैनल लॉयर शमशाद खान , गणेश कुमार , अमित कुमार , लीना मोहंती, संगीता शर्मा, लक्ष्मी बिरूआ , पीएलवी नागेंद्र कुमार, जयंत कुमार, जयंतो नंदी, आशीष प्रजापति, सुनीता कुमारी, जोबारानी बास्के, प्रकाश मिश्रा , आकाश कुमार, समेत अन्य मौजूद थे. ज्ञात हो कि इसी तरह घाटशिला अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से भी संविधान दिवस जागरूकता सप्ताह पर प्रभातफेरी निकाली गयी . इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों मे भी डालसा सचिव नितीश नीलेश सांगा के सफल निर्देशन मे इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
न्यायिक पदाधिकारियों ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना
73 वें संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जमशेदपुर सिविल कोर्ट स्थित लोक अदालत हॉल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश समेत सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालयकर्मियों के द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई. इस दौरान सभी ने संविधान का उद्देश्य एवं विचारधारा को बनाये रखने की प्रतिबद्धता का संकल्प लिया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत का संविधान, भारत के नागरिकों को आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा देता है और प्रत्येक नागरिकों को उनके मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य का बोध कराता है. दूसरी ओर जिले के समस्त प्रखंडों मे स्थित लीगल ऐड क्लीनिक एवं न्याय सदन के डालसा कांफ्रेंस हॉल में भी सचिव एनएन सांगा की उपस्थिति में पैनल लॉयर, मीडिएटर्स, पीएलवी के द्वारा संविधान प्रस्तावना पढ़ी गयी.