जमशेदपुर । व्यक्तित्व विकास संस्थान द्वारा कड़ाके की ठंढ मे दिहारी मजदूर, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर सहित दर्जनों बंचित लोगों को गुरुवार के दिन मानगो स्थित संस्था कार्यालय मे कंबल का वितरण किया गया । कंबल वितरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे एमजीम अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ सी बी पी सिंह ने संस्था के नेक कार्यों की काफी सराहना किया और अपने स्तर से भी जरूरत पड़ने पर हर संभव सहयोग करने की बात कही । उन्होंने कहा कि संस्था कोरोना काल मे भी गरीबों को मदद करने का काम किया है । वहीं कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे पहुँची को – ऑपरेटिव कॉलेज के जन्तु विज्ञान विभाग के एचओडी डॉ स्वाति सोरेन ने कहा कि संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को इस कनकनाती ठंढ मे कंबल देकर उनके दुःख दर्द को बांटने का काम किया है । बहुत कम लोग हैं जो बिना सरकारी फंड के भी लोग मानवता की सेवा करते हैं । इस तरह संस्था अन्य क्षेत्रों मे भी मानव हित के लिए और भी बेहतर ढंग से ईमानदारी पूर्वक कार्य करता रहे , यही इस नये वर्ष मे हमारी ओर से शुभकामनायें है। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान अन्य अथितियों मे वायोवृद्ध समाजसेवी श्रीचंद जायसवाल, संस्था के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सचिव मनोज राजबंसी , संयोजक आकाश जायसवाल, पत्रकार सुनील पांडेय, नागेंद्र कुमार, रूबी प्रवीण , शैल देवी, लक्ष्मी देवी , गीता सिंह, चम्पा सिंह, पार्वती देवी, आरती सिंह समेत काफी संख्या मे लोग मौजूद थे । कंबल पाकर लोग संस्था को धन्यवाद दिया।