ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : जी हां जहां 10 दिनों पूर्व तक स्टेशन के ठीक सामने मेन रोड पर गंदगी का अंबार हुआ करता था और यहां से गुजरते समय सड़ांध आती थी उस स्थान को पीएम मोदी के आगमन को लेकर वीआईपी पार्किंग स्टैंड बना दिया गया है. जबकि स्टेशन के रेलवे पार्किंग को पिछले एक सप्ताह से बंद कर दिया गया है. ऐसे में रेल यात्रियों को भारी कठिनाई हो रही है. उन्हें बर्मामाइंस पार्किंग का रास्ता दिखाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : पीएम मोदी की रोड-शो के कारण रेलवे पुलिया से स्टेशन तक सड़क बनाना मजबूरी
सालोंभर जलता था स्टेशन का कूड़ा-करकट
जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था वहां पर टाटानगर रेलवे स्टेशन का कूड़ा-करकट सालोंभर जला करता था. इसे जलाने का काम रेल अधिकारियों की जानकारी में ही किया जाता था. ठीक इसके बगल में ही आरपीएफ पोस्ट है और पोस्ट के ठीक सटे हुए ही रेल एसपी का कार्यालय भी है.