Ij Desk : लौहनगरी जमशेदपुर सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में मिनी मुंबई के नाम से मशहूर है. इतना ही नहीं, सड़कों की साफ-सफाई के लिए इसे क्लीन सिटी जमशेदपुर के रूप में भी जाना जाता है. लेकिन मानगो में जिस तरह से कचरे का अंबार लगता जा रहा है, उससे क्लीन सिटी जमशेदपुर की साख पर बट्टा लगने लगा है. स्थिति यह है कि कचरे की बदबू से परेशान मानगो के कई इलाकों के लोग पलायन करने पर भी मजबूर होने लगे हैं. इसकी मुख्य वजह कचरे और बदबू के कारण इलाके में जगह-जगह बीमारियों के फैलाव की आशंका बढ़ती जा रही है.
क्यों बनी यह स्थिति
दरअसल, मानगो क्षेत्र में इन दिनों नगर निगम की ओर से कचरे का उठाव बंद कर दिया गया है, जिससे इलाके में जगह-जगह कचरे का अंबार लग गया है और गंदकी और बदबू के कारण स्थिति बद से बदत्तर बनती जा रही है. हालत यह है कि मुख्य सड़क हो या फिर मानगो का कोई मुहल्ला हर जगह कचरे का पहाड़ बना हुआ है, इतना ही नहीं मानगो नगर निगम की गाड़ियों में कचरे भरकर कार्यालय के समक्ष मैदान मे खड़ी कर दी गई है. इससे स्थिति समझी जा सकती है. रही बात क्लीन सिटी ही नहीं, ग्रीन सिटी के नाम से मशहूर जमशेदपुर की साख पर बट्टा लगने की तो, मौजूदा समय में यदि किसी दूसरे शहर से लोग जमशेदपुर पहुंचेंगे तो शहर घुसते ही मानगो में उनका स्वागत जगह-जगह लगे कचरे के अंबार से हो रहा है. जाहिर तौर इससे शहर के नाम और पहचान पर बुरा प्रभाव ही डाल रहा है.
मामला ले रहा राजनीतिक रंग
इधर यह पूरा मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा है. खासकर, जमशेदपुर पश्चिम के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक सरयू राय के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला. वैसे, विधायक सरयू राय जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दे चुके हैं. उनका कहना है कि जहां जमशेदपुर शहरी क्षेत्र का कचरा डंप होता है, वहीं मानगो का भी कचड़ा डंप करवाने की व्यवस्था करनी चाहिए. हालांकि, उनका यह भी है कि क्षेत्र में जहां कचरे को डंप करना था, वहां कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने रोकवा दिया, जिससे यह स्थिति बन आई है. दूसरी ओर, बीते विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा चुके विकास सिंह भी इस मुद्दे पर पर मुखर हो गए हैं. उन्होंने समस्या के समाधान की मांग को लेकर आगामी मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है. बहरहाल, देखने वाली बात यह है कि आखिरकार क्षेत्र के लोगों को गंदगी की इस समस्या से निजात कब मिलती है.