जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार में आपसी विवाद को लेकर शनिवार की रात एक युवक ने दूसरे पर पिस्टल तान दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बारीडीह पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को थाने पर ले गई.
इसे भी पढें : Jamshedpur (पोटका) : हल्दीपोखर में दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण
दुर्गा पूजा मैदान से शुरू हुआ था विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग शराब के नशे में दुर्गा पूजा मैदान में बैठे हुए थे- इस बीच दूसरा पक्ष आ गया और दोनों के बीच कहा-सुनी होने लगी. दोनों पक्ष के लोग आपस में मारपीट करने लगे. इस बीच एक पक्ष के लोग बरीडीह बाजार की तरफ भागकर पहुंचे तो दूसरा पक्ष पीछे से उसका पीछा कर रहा था और पिस्टल तान दिया. पिस्टल के बारे में बताया जा रहा है कि वह लाइसेंसी था. इतने में पुलिस पहुंच गई और दोनों पोस्ट को लेकर आने पर पहुंची.
आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस
घटना के बाद पुलिस दोनों पक्ष पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानना चाह रही हैं कि पिस्टल को आरोपी ने कहां से लाया है और क्यों तान दिया था. पुलिस घटना के बाद आरोपी से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी
बाजार में युवक की ओर से पिस्टल तान दिए जाने के बाद इसकी सूचना बाजार के लोगों को मिलने पर बाजार के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग घटना को लेकर तरह तरह की बातें करने लगे.पुलिस के बाजार में पहुंचते ही लोग अपने काम निपटाकर घर की तरफ जाने लगे.
इसे भी पढें : Jamshedpur : जिला प्रशासन व अखाड़ा कमेटी की जिच में आखिर किसकी जीत हुई?