जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में सरजामदा नाला रोड में रैयैती जमीन की चहारदीवारी करने के दौरान सरजामदा के जितेंद्र सिंह ने दिन में तो पिस्टल का भय दिखाकर परिवार के लोगों को धमकाया था और मारपीट की थी, लेकिन ठीक आधी रात के बाद उसके घर के सामने लगी कार पर लाठी-डंडे से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला एसएसपी तक पहुंचने के बाद इस दिशा में परसुडीह पुलिस ने पहल करनी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पिस्टल का भय दिखा जमीन कब्जाने का प्रयास, परसुडीह के सरजामदा का अवैध शराब कारोबारी है जितेंद्र सिंह
तीन दिनों से भयभीत हैं परिवार के लोग
चहारदीवारी करने की घटना 26 अप्रैल की है. आज तीन दिनों के बाद भी परिवार के लोग भयभीत हैं. इस दिन ही जितेंद्र सिंह अपने लोगों के साथ यह कहते हुये पहुंच गया था और काम बंद करवा दिया था कि मेरी जमीन है. इसपर काम नहीं होगा. इसक बाद परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गयी थी. घटना के बाद भुक्तभोगी जानकी देवी थाने पर गयी थी और जितेंद्र सिंह भी थाने पर गया था.
दोनों पक्षों ने दिया है आवेदन
पूरे मामले में दोनों पक्ष की ओर से परसुडीह थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस दोनों की सुन रही है. वहीं परिवार के लोग जब एसएसपी ऑफिस में पहुंचे तब पुलिस जानकी देवी की तरफ से भी मामला दर्ज कर लिया है. जितेंद्र सिंह अवैध शराब का कारोबार करने के साथ-साथ विधायक फंड का भी ठेका लेकर काम करवाता है. उसने इलाके में अच्छी पैठ बनायी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमएस ढाबा के बाहर कदमा के रौशन को मारी गोली