जमशेदपुर : बागबेड़ा में फायरिंग करने संबंधी घटना की सूचना देनेवाले वादी को ही बागबेड़ा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा भी पुलिस ने दो सहयोगियों को जेल भेजा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, तीन जिंदा गोली, दो खाली खोखा और फायर किया हुआ कारतूस का अगला भाग बरामद किया है. इसका खुलासा सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पत्रकारों के समक्ष प्रेसवार्ता में किया.
