जमशेदपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कार्यकाल का 9 साल पूरे किये जाने पर गुरुवार को शहर के कई जगहों पर पौधरोपण का कार्यक्रम पार्टी के नेताओं की ओर से किया गया. इस बीच पौधों को बचाने की भी जिम्मेवारी अलग-अलग लोगों को दी गयी. शहर और गांवों में कई जगहों पर इस तरह का कार्यक्रम चलाया गया.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास की ओर से बुधवार को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया. मौके पर रघुवर दास ने कहा कि पीएम मोदी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नाम रहा. यह 9 वर्ष साल समृद्धि का अमृत काल रहा.
राजकुमार ने लगाये पौधे
देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजकुमार सिंह की ओर से अलग-अलग जगहों पर 9 पौधे लगाये गये. पहला काजू और लाल चंदन के पौधे अपने आवासीय परिसर स्थित बगीचे में लगाया. इसके बाद परसुडीह, नामोटोला, हलुदबनी, जसकंडी आदि इलाकों में भी पौधरोपण किया. इन सभी पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी वहां के लोगों को सौंपी गयी. मौके पर जमशेदपुर ब्लॉक के उप-प्रमुख शिव हांसदा, जीतू, राजीव, राजू, नगेन्द्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.